अब ज्यादातर स्मार्टफोन यूएसबी टाइप सी केबल के साथ आ रहे हैं, ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि यूएसबी टाइप सी केबल फोन को कैसे खराब कर सकती है? आइए आपको बताते हैं कि कैसे केबल फोन को नुकसान पहुंचा सकती है।
Android Mobile फोन चलाने वाले लोग USB Type C Cable का इस्तेमाल करते हैं मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी फोन के साथ रिटेल बॉक्स में USB टाइप C केबल ही देती हैं अब ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे अगर कंपनी की तरफ से ही टाइप C केबल दी जा रही है तो कैसे ये केबल आपके फोन को खराब कर सकती है
दरअसल, फोन के साथ मिली ऑरिजनल यूएसबी टाइप सी केबल खराब होने के बाद लोग कंपनी से नई केबल इसलिए नहीं खरीदते क्योंकि कंपनी से केबल के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, वहीं लोकल शॉप से वही टाइप सी केबल सस्ते में मिल जाएगी.
ओवरहीटिंग की दिक्कत: कम गुणवत्ता वाली यूएसबी टाइप सी केबल ज्यादा करंट लेती है जिस कारण फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत हो सकती है. मोबाइल में ओवरहीटिंग की दिक्कत के अलावा बैटरी लाइफ पर भी लो क्वालिटी केबल की वजह से असर पड़ सकता है.
ऑरिजनल केबल ही सबसे सेफ है क्योंकि मार्केट में आपको बेशक कम कीमत में केबल मिल जाएगी लेकिन लो क्वालिटी केबल से चार्जिंग पोर्ट खराब होने का चांस बढ़ सकता है. लो क्वालिटी वाली केबल का यूज करते हैं तो इससे फोन के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स खराब होने का चांस बढ़ सकता है.
अगर आप चाहते हैं कि फोन सालों साल ठीक ढंग से काम करे तो इस बात को सुनिश्चित करें सिर्फ ओरिजनल केबल का ही इस्तेमाल करें. फोन से जब भी केबल को बाहर निकालें तो सुनिश्चित करें कि केबल को निकालते वक्त खींचने की गलती न करें.