
13 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर शुक्र तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। इसका असर 3 राशियों के लिए बेहद अशुभ माना जा रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद अपनी राशि बदलता है। इस बदलाव का असर कुछ लोगों के लिए सकारात्मक तो कुछ के लिए नकारात्मक होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार सुख-सुविधाएं और विलासिता के दाता शुक्र भी जल्द ही अपनी राशि बदलने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 13 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर शुक्र ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। इसका असर 3 राशियों के लिए बेहद अशुभ माना जा रहा है। इन 3 राशि वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है। इस राशि के लोगों को शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। सेहत को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी। आकस्मिक सिर में चोट, सिर में संक्रमण, सिरदर्द आपको परेशान कर सकता है।
वृष राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा. व्यापार में संघर्ष करना पड़ सकता है. कोई भी निवेश करने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपको बनते-बनते काम में बाधा आ सकती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर शुभ नहीं रहने वाला है. इस राशि के लोगों के रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से बात बिगड़ सकती है. किसी के साथ लेने-देन करने से बचें. आपका धन अटक सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. बाहर का खाना पीने से बचें.