Vivo को ये सस्ता Foldable Phone हुआ लॉन्च, मिलेगा शानदार कैमरा

वीवो ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट की कीमत क्या है और इस नए वेरिएंट के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।

Vivo X Fold 3 Pro Launch:

इस नए कलर वेरिएंट की बिक्री आज यानी 26 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon, Flipkart और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। ग्राहकों की सुविधा के लिए नो कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी, एसबीआई, आईडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा

Vivo X Fold 3 Pro Price in India

इस वीवो मोबाइल फोन का केवल एक ही वेरिएंट है जो 16GB/512GB स्टोरेज ऑफर करता है। इस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रुपये है। इस हैंडसेट को व्हाइट कलर वेरिएंट के अलावा ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

डिस्प्ले: फोल्ड होने पर इस फोन में 6.53 इंच डिस्प्ले मिलेगी तो वहीं अनफोल्ड होने पर 8.03 इंच डिस्प्ले मिलती है. चिपसेट: वीवो फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी

5700mAh बैटरी इस वीवो फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन 50 वॉट वायरलेस चार्ज और 100 वॉट वायर्ड सपोर्ट करता है. फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP ZEISS टेलीफोटो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है.

खास फीचर्स:

इस फोल्डेबल फोन में सिक्योरिटी के लिए 3डी अल्ट्रासोनिक डुअल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में कई AI फीचर्स मिलते हैं जैसे AI स्क्रीन ट्रांसलेशन, AI स्मार्ट नोट्स और AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट आदि।