Vivo के एक नहीं दो फोन की होगी ताबड़तोड़ एंट्री, फीचर्स देख हैरान रह जाएंगे आप

Vivo की V40 सीरीज के 2 फोन जल्द बाजार में आ सकते हैं। सीरीज के दोनों फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं, जिससे साफ है कि इसमें कई ऐसे दमदार फीचर्स होंगे जो फिलहाल किसी अन्य फोन में नहीं हैं।

ivo v40 launch

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में Vivo V40 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में Vivo V40 और Vivo V40 Pro मौजूद हैं। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इन फोन्स को माइक्रोसाइट के जरिए फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक साइट पर लाइव कर दिया है।

कैमरा

आपको बता दें कि Vivo V40 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किन फीचर्स के साथ आ सकता है। इसके प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो रियर और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

कलर

कलर की बात करें तो Vivo V40 Pro को गैंजेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जबकि सीरीज़ के स्टैंडर्ड वेरिएंट V40 को लोटस पर्पल, गेंजेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Vivo V40 के संभावित फीचर्स…

वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन हो सकती है। Vivo V40 में 4nm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। उम्मीद है कि यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलेगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

वीवो V40 प्रो 43,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. Vivo V40 को कंपनी लगभग 33,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है. इसमें 80W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इस फोन में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट हो सकता है. .