
अगर आप भी वीवो के फैन हैं। और यदि आप कोई हाल ही में लॉन्च होने वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि Vivo कंपनी अपने दो सस्ते फोन को दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहे हैं। इन फोन्स के नाम Vivo Y18t और Vivo Y18i होगा। जानिए कीमत...
Vivo Y18 और Vivo Y18e के बाद कंपनी इस सीरीज के नए मॉडल Vivo Y18t और Vivo Y18i लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि यह फोन बजट रेंज में पेश किया जाएगा। वीवो ने अभी तक इन मॉडलों के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया है,
GizmoChina ने IMEI डेटाबेस पर Vivo Y18t और Vivo Y18i को देखा है। लिस्टिंग के मुताबिक पहले का मॉडल नंबर V2408 और दूसरे का मॉडल नंबर V2414 है। Vivo Y18t और Vivo Y18i को लेकर उम्मीद है कि इन्हें किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Y18 और Vivo Y18e को भारत में मई में 8,999 रुपये और 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। ये जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसमें MediaTek Helio G85 SoCs और 5,000mAh की बैटरी है।
फीचर्स की बात करें तो Vivo Y18 और Vivo Y18e एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर काम करते हैं दोनों मॉडल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC द्वारा संचालित हैं जो 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ हैं।
Vivo Y18 में 0.08-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है. फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पावर के लिए इनमें 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.