Vivo के नए फोन को लेकर चर्चा तेज हो गई है और आने वाले नए फोन Vivo Y300 Pro को लेकर लगातार लीक खबरें भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में फोन के कई खास फीचर्स भी सामने आए हैं।
वीवो के आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 6 सीरीज का चिपसेट दिया जाएगा। MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y300 Pro को V2410A मॉडल के साथ चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) प्रमाणन वेबसाइट पर देखा गया है।
यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 2.21 गीगाहर्ट्ज और 1.81 गीगाहर्ट्ज के चार परफॉर्मेंस कोर दिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस चिप में ARMv8 आर्किटेक्चर है। फोन की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 5G कनेक्टिविटी और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।
इसके अलावा यह भी पता चला है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो Vivo T3X 5G और Realme 12 Pro 5G जैसे फोन में भी दिया गया है। उम्मीद है कि यह फोन 12GB रैम से लैस हो सकता है.
चीन की 3C वेबसाइट पर स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि यह 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है, जो Vivo Y200 Pro से काफी तेज है। आपको बता दें कि Y200 Pro में 44W चार्जिंग तकनीक दी गई है।
एक टिप्सटर के मुताबिक, पावर के लिए वीवो के इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि इसके पिछले मॉडल के मुकाबले अपग्रेडेड वर्जन होगी। अंत में आपको बता दें कि Vivo Y300 Pro ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर बेंचमार्किंग टेस्ट में 942 और 2,801 अंक हासिल किए हैं।