vivo का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन कर देगा सब फोन्स की मार्केट खत्म, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि जल्द ही भारत में वीवो का दो स्क्रीन वाला फोन तहलका मचाने आ रहा हैं। इस फोन में आपको 5700mAh बैटरी और दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानिए कब लॉन्च होगा ये फोन और कितनी होगी कीमत...

vivo x fold 3 pro launch date

Vivo भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो फोल्ड 3 प्रो लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस फोन को 6 जून को एक लॉन्च इवेंट में पेश करेगी। पता चला है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC होगा और इसे सेकेंडरी V3 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है

vivo x fold 3 की डिस्प्ले

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो (चीन वेरिएंट) में 8.03-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोलूशन 2200 x 2480 पिक्सल, 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. वहीं फोन के आउटर डिस्प्ले में 1172 x 2748 पिक्सल के रेजोलूशन वाला 6.53 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है.

कीमत कितनी होगी?

वीवो X फोल्ड 3 प्रो को मार्च में चीन में 9,999 युआन की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो लगभग ₹1.17 लाख के बराबर है. हालांकि, भारतीय बाजार में फोन की कीमत कितनी होगी, इस बात की सही जानकारी तो फोन लॉन्च के बाद ही पता चला है.

vivo x fold 3 pro का कैमरा

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शूटर भी है.

vivo x fold 3 pro के फीचर्स

स्मार्टफोन 4nm प्रोसेसर पर आधारित नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और सभी ग्राफिक्स कार्यों के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज के मामले में, फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।