Vivo का कम कीमत वाला सबसे धुआंधार Smartphone हुआ लॉन्च

इस साल की शुरुआत में Y18 और Y18e फोन लाने के बाद, वीवो ने चुपचाप भारतीय बाजार में Y सीरीज का एक और फोन Y18i लॉन्च कर दिया है। यह एक सस्ता स्मार्टफोन है जो जरूरी चीजों पर फोकस करता है। आइए देखते हैं क्या हैं Vivo Y18i के फीचर्स और क्या है भारत में इसकी कीमत...

Vivo Y18i Specs

इस फोन के फीचर्स इसकी कीमत के हिसाब से सामान्य हैं। इसमें 6.56 इंच की LCD स्क्रीन है जिसकी पिक्चर क्वालिटी HD+ है और इसकी ब्राइटनेस सामान्य से थोड़ी ज्यादा 528 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है, जिससे फोन की स्क्रीन सामान्य 60 हर्ट्ज स्क्रीन की तुलना में स्मूथ चलेगी।

Vivo Y18i Launch

इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा है, इसमें सिर्फ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं, जिससे फोन की मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर Vivo का FuntouchOS 14 है.

Vivo Y18i Camera

कैमरे की बात करें तो Y18i में एक साधारण डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर नॉच में 5MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo Y18i Battery

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 163.63 x 75.58 x 8.39 मिलीमीटर है इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की जगह और यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे जरूरी कनेक्शन हैं. यह फोन धूल और पानी से थोड़ी सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग वाला है.

Vivo Y18i Price

Vivo Y18i फोन की कीमत भारत में 7,999 रुपये है. इसमें 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज है. यह फोन हरे और काले रंग में मिलेगा. अभी यह फोन सिर्फ दुकानों पर मिल रहा है, लेकिन जल्द ही इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा.