35 हजार रुपये तक के बजट में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए Vivo ने T3 सीरीज में Vivo T3 Ultra 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, आइए आपको इस फोन के तीनों वेरिएंट की कीमतों और इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo T3 सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन की एंट्री हो गई है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फोन में आपको 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।
इस फोन की बिक्री 17 सितंबर से वीवो कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसमें लूनर ग्रे और फॉरेस्ट ग्रीन कलर भी मिलेंगा। ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली EMI की भी सुविधा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा.
डिस्प्ले: इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आती है. ये फोन आपको 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा. बैटरी : 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस फोन में 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है.फोन के पिछे 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है. फोन के फ्रंट में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया है जो AI फेशियल टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
वीवो के इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB। इन वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 31,999 रुपये, 33,999 रुपये और 35,999 रुपये हैं। इस फोन को खरीदते समय अगर आप HDFC या SBI बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा