
Vivo का लेटेस्ट टैबलेट Vivo Pad 3 लॉन्च कर दिया गया है. ये टैब क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है, टैबलेट में 12.1-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसका रेजोलूशन 2,800 x 1,968 पिक्सल का है.
अगर कैमरे की बात करे तो इस टैब में कैमरे के तौर पर इसमें सिंगल 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे मिलता है. इस टैबलेट में 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है (128GB मॉडल में धीमी UFS 3.1 स्टोरेज है).
वीवो पैड 3 वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट से लैस है जिसका उपयोग डेटा ट्रांसफर और इसकी 10,000mAh बैटरी को 44W पर चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
इस टैब का साइज 266.43x192x6.57mm और वजन 589.2 ग्राम है। लिस्टिंग से पता चला है कि टैबलेट को कोल्ड स्टार ग्रे, स्प्रिंग टाइड ब्लू और थिन रेन पर्पल रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है।
सबसे पहले आपको बता दें कि इस टैब को चीन में पेश किया गया है। Vivo Pad 3 की कीमत इसके बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) तय की गई है।
वहीं इसके 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 35,500 रुपये), CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है.