महंगाई तो दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, यूट्यूब ने भी ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। अब यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 58 फीसदी तक ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, कंपनी ने प्लान्स की कीमतें 200 रुपये तक बढ़ा दी हैं। आइए आपको बताते हैं किस प्लान की कीमत कितनी बढ़ी है?
Youtube प्रीमियम प्लान्स की कीमत में 58 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के पास फिलहाल अपने यूजर्स के लिए मासिक, 3 महीने और 12 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान हैं, आइए जानते हैं इन प्लान के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
नई कीमतों के साथ YouTube प्रीमियम प्लान कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाइव हो गए हैं।स्टूडेंट (मासिक) प्लान की पुरानी कीमत 79 रुपये और नई कीमत 89 रुपये है, जबकि फैमिली (मासिक) प्लान की पुरानी कीमत 189 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे।
इंडिविजुअल प्रीपेड (मासिक) प्लान की पुरानी कीमत 139 रुपये थी, लेकिन अब यह प्लान आपको 159 रुपये में मिलेगा, जबकि 3 महीने वाले प्लान के लिए आपको 399 रुपये की जगह 459 रुपये खर्च करने होंगे।
कंपनी के पास यूजर्स के लिए एनुअल प्लान भी है, इंडीविजुअल प्रीपेड (एनुअल) प्लान की पुरानी कीमत 1290 रुपये है लेकिन अब ये प्लान 200 रुपये महंगा हो गया है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इस प्लान के लिए 1490 रुपये देने होंगे.
YouTube प्रीमियम के साथ, उपयोगकर्ताओं को वीडियो देखते समय विज्ञापन-मुक्त स्ट्रीमिंग का अनुभव मिलता है। इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स बैकग्राउंड में वीडियो और म्यूजिक भी सुन सकते हैं, वहीं जिनके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है उन्हें बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने का फायदा नहीं मिलता है।