
WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में एक महीने में लगभग 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। यह कदम भारत में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध और फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।
1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच, WhatsApp ने कुल 8,458,000 भारतीय खातों को ब्लॉक किया है। इनमें से 1,661,000 खातों को बिना शिकायत के बैन किया गया है। चलिए पहले जानते हैं क्यों बैन किए गए ये अकाउंट्स…
स्पैम और फ्रॉड:WhatsApp पर कई लोग स्पैम मैसेज भेजते हैं, फ्रॉड करते हैं या गलत जानकारी फैलाते हैं। जिसकी वजह से इन अकाउंट्स को बैन किया गया है। यूजर्स की शिकायतें:जब कोई यूजर किसी दूसरे यूजर की शिकायत करता है तो WhatsApp जांच करता है और अगर जरूरत पड़ी तो उस खाते को बैन कर देता है
आपको बता दें कि व्हाट्सएप में एक ऑटोमैटिक सिस्टम है जो संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाता है। इसके अलावा जब कोई यूजर किसी अकाउंट के बारे में शिकायत करता है तो व्हाट्सएप उस पर कार्रवाई करता है।
WhatsApp ने इस बड़ी कार्रवाई पर कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यूजर्स से अपील करती है कि वे संदिग्ध मैसेजों पर क्लिक न करें और किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें।
अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से कोई मैसेज आता है तो उसका जवाब न दें और उसे ब्लॉक कर दें। किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी की जांच कर लें। अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप WhatsApp सपोर्ट की मदद ले सकते हैं।