WhatsApp अपने यूजर्स को कई फीचर्स ऑफर करता है, जो उनके लिए काफी उपयोगी होते हैं। अब कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है जो यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट मैनेज करने में मदद करेगा। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.
WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है जो उपयोगकर्ताओं को अपनी चैट सूची प्रबंधित करने में मदद करेगा। इस फीचर का नाम "कस्टम लिस्ट्स" है। यूजर्स अपनी चैट को अपनी पसंद के समूहों में वर्गीकृत कर सकते हैं, जिससे उन्हें चैट को आसानी से ढूंढने और अपनी पसंद के अनुसार सेट करने में मदद मिलेगी
व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि "सूचियों के साथ, अब आप अपनी चैट को अपनी पसंद की कस्टम श्रेणियों के साथ फ़िल्टर कर सकते हैं। आप अपने परिवार के सदस्यों, काम के दोस्तों या अपने पड़ोसियों और अन्य दोस्तों की सूची बना सकते हैं और इसे वर्गीकृत कर सकते हैं।
कस्टम लिस्ट के साथ यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों, ऑफिस में काम करने वाले सहयोगियों, पड़ोसियों या किसी अन्य कैटेगरी के लिए ग्रुप बना सकते हैं. यह यूजर को पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल किए बिना खास चैट खास बातचीत पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है.
कस्टम लिस्ट बनाना एक आसान प्रोसेस है. यूजर को चैट टैब के टॉप पर फिल्टर बार में "+" आइकन टैप करना होगा और अपनी नई लिस्ट के लिए एक नाम देना होगा. यूजर फिर किसी भी चैट को अपनी पसंदीदा लिस्ट में जोड़ सकते हैं. यूजर्स लिस्ट को एडिट भी कर सकते हैं. लिस्ट को एडिट करना भी काफी आसान है.
कस्टम लिस्ट्स में चैट जोड़ना वैसा ही है जैसे यूजर्स महत्वपूर्ण बातचीत को "फेवरेट" में जोड़ते हैं. एक बार लिस्ट बन जाने के बाद यह फिल्टर बार में दिखाई देती है, जिससे अलग-अलग चैट ग्रुप्स के बीच आसानी से स्विच करने की सुविधा मिलती है.