WhatsApp ग्रुप पर कॉल करना जल्द ही बहुत आसान हो जाएगा. अब तक जब हम ग्रुप कॉल करते हैं तो रिंग ग्रुप के सभी सदस्यों के पास जाती है। लेकिन WhatsApp आपके लिए कॉल शॉर्टकट फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा 'नीला गोला' यानी मेटा AI के लिए वॉयस सपोर्ट भी होने की उम्मीद है।
इस फीचर के डेवलपमेंट के दौरान पूरा फोकस शेयर करने वाले कॉल लिंक को बनाने पर किया जा रहा है. वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo के मुताबिक, आपको ग्रुप कॉल लिंक बनाने का शॉर्टकट अटैचमेंट में फोटो और डॉक्यूमेंट्स शॉर्टकट्स के पास मिलेगा.
ग्रुप कॉल लिंक बनाने के बाद, उपयोगकर्ता एक टैप से ग्रुप वॉयस कॉल और वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट के लिए ही डिजाइन किया जा रहा है। यह बदलाव व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयासों को दर्शाता है।
यह फीचर यूजर्स के लिए ज्यादा लचीला और यूजर फ्रेंडली साबित हो सकता है। वर्तमान में, जब कोई ग्रुप कॉल आती है, तो सभी सदस्यों को एक इनकमिंग रिंग प्राप्त होती है। नए कॉल लिंक फीचर से इससे राहत मिलेगी। बस लिंक पर टैप करके आप चल रही कॉल में शामिल हो सकते हैं।
WhatsApp ने दो साल के लिए कॉल लिंक फीचर प्रदान किया है, लेकिन नया कॉल लिंक शॉर्टकट फीचर सीधे ग्रुप चैट में लिंक साझा करने की अनुमति देगा। इसलिए ग्रुप कॉल के लिए यह पहले की तुलना में तेज और अधिक प्रभावी फीचर बन सकता है।
WhatsApp 'नीला गोला' यानी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Meta AI पर वॉयस चैट सपोर्ट लाने की तैयारी कर रहा है। वॉयस मोड फीचर के बाद आप Meta AI से कुछ भी बोलकर जवाब मांग सकते हैं। यह AI फीचर आपकी आवाज सुनकर आपको रिस्पॉन्स देगा। इससे आपको क्वेरी टाइप करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी