WhatsApp के वॉयस नोट्स में हुआ बड़ा बदलाव, अब बिना सुने भी कर सकेंगे रिप्लाई

मेटा ने WhatsApp के लिए सबसे कमाल का फीचर रोलआउट किया है। जी हां, इस बार कंपनी ने वॉयस चैट फीचर में बदलाव किया है। WhatsApp काफी समय से इन-चैट वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर लाने पर काम कर रहा था और अब आखिरकार कंपनी ने इसे रोलआउट कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

WhatsApp New Features:

इस फीचर के आने से वॉट्सऐप वॉयस नोट्स के ट्रांसक्रिप्शन के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है। मैसेंजर ऐप इसे और भी यूजर फ्रेंडली बना रहा है। सबसे हालिया अपडेट में वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर को बीटा से स्टेबल यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है

WhatsApp voice note

यह फीचर वॉयस नोट में कही गई बातों को नोट करके यूजर का समय बचाएगा भारतीयों के लिए यह फीचर और भी दिलचस्प है क्योंकि हाल ही में लॉन्च किए गए इस फीचर की मदद से वॉयस नोट को हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषाओं में भी ट्रांसक्राइब किया जा सकता है। यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है

सेटिंग से करना होगा ऑन

व्हाट्सएप का वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्ट फीचर चैट में उपलब्ध है और इसे ऐप की सेटिंग के माध्यम से सक्षम किया जा सकता है। यह फीचर मोबाइल ऐप के लिए एक्सक्लूसिव है और वेब वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है। यह अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी सहित पांच भाषाओं में उपलब्ध है।

वॉयस नोट के नीचे मिलेगा टेक्स्ट

अपने WhatsApp ऐप पर सेटिंग्स में जाएँ। चैट पर क्लिक करें और आपको इस सुविधा को सक्रिय करने के लिए एक टॉगल बार दिखाई देगा। सक्रिय होने के बाद, वॉयस नोट्स के नीचे एक ट्रांसक्रिप्शन प्रॉम्प्ट दिखाई देता है क्लिक करने पर, WhatsApp टेक्स्ट फ़ाइल डाउनलोड करता है

होंगे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

WhatsApp गारंटी देता है कि पर्सनल वॉयस मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सिक्योर हैं और केवल सेंडर और रिसीवर ही उन्हें एक्सेस कर सकते हैं। यहां तक कि WhatsApp खुद भी मैसेज को सुन या पढ़ नहीं सकता। इसके अलावा, ट्रांसक्रिप्शन टेक्स्ट फाइल प्राइवेट रहती है