
WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने स्टेटस सेक्शन के लिए सबसे खास फीचर रोलआउट किया था, जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम की तरह ही अपने किसी भी कॉन्टैक्ट को स्टोरी में टैग या मेंशन कर सकते हैं। जानिए विस्तार से-
दरअसल, इस बार कंपनी ने चैट थीम फीचर पेश किया है जिसकी काफी समय से टेस्टिंग चल रही थी। अब आखिरकार इसे 20 नई थीम के साथ पेश किया गया है। हालाँकि, फिलहाल आप इस सुविधा का आनंद केवल iOS डिवाइस यानी iPhone पर ही ले सकते हैं।
Android के लिए अभी कंपनी ने इसे रोल आउट नहीं किया है। यह फीचर यूजर्स को अलग-अलग कलर और वॉलपेपर के साथ अपनी चैट को कस्टमाइज करने की सुविधा देगा, जिससे आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाएगा।
नए थीम फीचर के साथ यूजर्स के पास चुनने के लिए 22 अलग-अलग थीम और 20 कलर हैं, जो उन्हें अपनी पसंद के अनुसार चैट को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। यूजर्स एक डिफ़ॉल्ट थीम चुन सकते हैं जो सभी चैट पर अप्लाई होगी या किसी खास चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकते हैं।
यह फीचर यूजर्स को अपनी चैट को और बेहतर बनाने और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। अलग अलग थीम और कलर के साथ, यूजर्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आकर्षक और मनोरंजक बना सकते हैं।
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी यूजर्स के फोन में ये फीचर आ जाएगा। भविष्य में WhatsApp इस फीचर में और भी ऑप्शन जोड़ेगा, जैसे कि एनिमेटेड थीम या थीम को कस्टमाइज करना शामिल है।