व्हाट्सएप सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी फिलहाल इंस्टाग्राम जैसे कैमरा इफेक्ट्स फीचर पर काम कर रही है। अब कंपनी वेब यूजर्स के लिए भी एक नया फीचर लाने जा रही है। नया फीचर लिंक सर्च करने में मदद करेगा.
WhatsApp इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग के बीच में यह प्रमुख चैटिंग ऐप है। वॉट्सऐप अपने ग्राहकों को सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि कंपनी वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ साथ पेमेंट का भी ऑप्शन देता है।
WhatsApp ने पिछले कुछ समय में कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं जबकि कई नए फीचर्स पर काम भी चल रहा है। अब कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए नए सर्च लिंक्स ऑन वेब पर काम कर रही है। इस आने वाले फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स अपने वेब पर किसी भी लिंक को आसानी से सर्च कर पाएंगे।
व्हाट्सएप पर आने वाले इस नए फीचर की जानकारी Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड 2.24.20.28 के नवीनतम व्हाट्सएप बीटा अपडेट से मिली है। अपडेट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल वेब पर सर्च लिंक्स पर काम कर रही है जो डेवलपमेंट फेज में है। यह फीचर यूजर्स के कई काम बेहद आसान बना देगा।
वॉट्सऐप के Search Links on Web फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट WABetainfo ने दी है। WABetainfo ने अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस फीचर आने के बाद अगर आपको अगर किसी लिंक को तलाशन है तो अब आप यह काम कुछ सेकंड पर ही कर पाएंगे।
व्हाट्सएप इस समय एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है। अब व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही इंस्टाग्राम का फीचर मिलने वाला है। अगर यूजर्स WhatsApp इस्तेमाल करते समय कैमरे का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें कई अलग-अलग कैमरा इफेक्ट्स मिलेंगे।