WhatsApp ला रहा ये Instagram जैसा धमाकेदार फीचर, अब कैमरे में मिलेंगे कमाल के इफेक्ट्स

दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी अब अपने ग्राहकों के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में इंस्टाग्राम फीचर ला रही है।

WhatsApp Camera Effects

आज के समय में व्हाट्सएप स्मार्टफोन जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है। दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग अपने फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से कंपनी यूजर्स को सुविधा देने और नया अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। व्हाट्सएप एक और नया फीचर लेकर आया है।

WhatsApp Upcoming Features

अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मेटा के इंस्टाग्राम का फीचर मिलने वाला है। अब आप अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में इंस्टाग्राम की तरह कैमरा इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर पाएंगे अब आपको चैटिंग के साथ-साथ एक नया अनुभव भी मिलने वाला है.

WAbetainfo ने दी बड़ी जानकारी

व्हाट्सएप के इस आगामी फीचर की जानकारी कंपनी के आने वाले अपडेट और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने दी है। WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड 2.24.20.20 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा पर कैमरा इफेक्ट फीचर को रोल आउट कर रहा है।

कैमरे में इंटीग्रेट होगा नया फीचर

WhatsApp कॉल इफेक्ट और फिल्टर के लिए AR फीचर को भी शुरू कर रहा है। वॉट्सऐप का यह नया टूल करोड़ों यूजर्स को नए विजुअल टूल के साथ अपनी चैटिंग को पर्सनालाइज्ड करने की बड़ी सुविधा देता है। अब कंपनी अपने यूजर्स को इन इफेक्ट को कैमरे के साथ इंटीग्रेट कर रह रहा है।

वाबेटाइंफो की रिपोर्ट में

स्क्रीनशॉट में एक नया फिल्टर बटन दिखाया गया है। यह नया बटन यूजर्स को सिर्फ एक टैप के जरिए नए फिल्टर को लगाने की सविधा देता है। इस नए फीचर्स के जरिए यूजर्स अब पहले से ज्यादा बेहतर ठंग से फोटो और वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं।