अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। WhatsApp ने अपने लाखों यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। अब आपको व्हाट्सएप पर चैटिंग का एक नया अनुभव मिलने वाला है। WhatsApp ने अपने iOS के लिए एक नया चैट थीम फीचर जारी किया है।
WhatsApp सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इतने बड़े यूजर बेस की सुविधा के लिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है। इसी बीच कंपनी ने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है।
व्हाट्सएप का नया फीचर चैटिंग करने वाले यूजर्स के लिए काफी आकर्षक है। व्हाट्सएप का लेटेस्ट फीचर चैट थीम है जो यूजर्स को चैटिंग का नया अनुभव देने वाला है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप चैट का पूरा लुक बदल जाएगा। WhatsApp इस फीचर को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है।
वॉट्सऐप के नए Chat Theme फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। वाबेटाइंफो के मुताबिक WhatsApp for iOS 24.20.71 अपडेट में कई सारे आईओएस यूजर्स को यह Chat Theme फीचर मिला है। वाबेटाइंफो की तरफ से इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
आप अपने चैटिंग थीम को 22 अलग अलग रंग में बदल पाएंगे। जैसे ही आप किसी नई थीम को चुनेंगे आपके चैट बॉक्स का भी कलर बदल जाएगा। आप अपने मूड के हिसाब से अलग-अलग थीम को चुन सकते हैं।
इस फीचर के जरिए स्टेटस लगाते समय आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी को भी टैग कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जैसे ही आप स्टेटस में किसी को टैग करते हैं तो उसके पास आपके स्टेटस का नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।