WhatsApp का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसे आप इंटरनेट के जरिए अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को कई फीचर्स भी उपलब्ध कराता है, जो उनके लिए काफी उपयोगी होते हैं। आज हम आपको व्हाट्सएप की एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताएंगे।
व्हाट्सएप एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, जिसके इस्तेमाल से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति को आसानी से कॉल या मैसेज कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर लोगों की निजी चैट भी होती है, जिसे वे दूसरों से छुपाना चाहते हैं।
व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट को छिपाने का सबसे आसान तरीका चैट को आर्काइव करना माना जाता है। लेकिन, यह चैट को एक आर्काइव फ़ोल्डर में ले जाता है, जिसे होम स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकता है।
यह चैट छिपाने का कोई प्रभावी तरीका नहीं है। आर्काइव फोल्डर में जाकर कोई भी आपकी निजी चैट को आसानी से देख सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किया जाए. आइए हम आपको बताते हैं.
व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट को हाइड करने का स्थायी तरीका है कि आप उसे लॉक कर दें. इससे चैट एक लॉक फोल्डर में चली जाएगी, जिसे सिर्फ आप ही एक्सेस कर पाएंगे. यह फोल्डर पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होगा.
आप उस चैट पर देर तर टैप कीजिए जिसे आप लॉक करना चाहते हैं. फिर स्क्रीन के दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक किजिए. फिर पॉप अप मेन्यू में से Lock chat ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए.