अब WhatsApp यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स को भेज सकेंगे मैसेज, जानें कैसे...

WhatsApp ने घोषणा की है कि यह यूरोपियन यूनियन में व्हाट्सएप और मैसेंजर यूजर्स को थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों से कनेक्ट करने की सुविधा देगा. इस इंटरऑपरेबिलिटी को "थर्ड-पार्टी चैट्स" कहा जाता है.

WhatsApp Update:

WhatsApp और Messenger की पैरेंट कंपनी Meta ने यूरोपियन यूनियन में यूजर्स के लिए थर्ड-पार्टी मैसेजिंग सर्विस को इंटीग्रेट करने के अपने तरीके की डिटेल दी है. इस इंटरऑपरेबिलिटी को "थर्ड-पार्टी चैट्स" कहा जाता है,

यूजर्स को सुविधा

इंटीग्रेशन की प्रमुख फीचर्स में यूजर्स को थर्ड-पार्टी मैसेजिंग सर्विस के बारे में सूचित करने वाले नए नोटिफिकेशन, यूजर्स के लिए चुनने के ऑप्शन कि वे किन थर्ड-पार्टी ऐप्स से मैसेज रिसीव करना चाहते हैं और थर्ड-पार्टी चैट्स को अलग रखने या उन्हें मौजूदा इनबॉक्स के साथ मिलाना शामिल है.

Meta

Meta ने जोर दिया कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी बनाए रखना एक जिम्मेदारी है और इस समाधान को विकसित करने के लिए उसने संभावित पार्टनर्स के साथ सहयोग किया है. Meta भी रिएक्शन, डायरेक्ट रिप्लाई, टाइपिंग इंडिकेटर्स और रीड रिसीट्स जैसे रिच मैसेजिंग फीचर्स ऑफर करने की योजना बना रहा है.

Digital Markets Act

कंपनी ने आने वाले वर्षों में फंक्शनैलिटी को एक्सपैंड करने का प्लान तैयार किया है, जिसमें 2025 में ग्रुप चैट क्रिएशन और 2027 में वॉइस/वीडियो कॉलिंग सपोर्ट शामिल है. यह इंटीग्रेशन यूरोपियन यूनियन मार्केट तक ही सीमित है, जहां DMA नियम लागू होते हैं.

कब लॉन्च होगा?

यूजर्स को तभी थर्ड-पार्टी चैट ऑप्शन दिखाई देगा जब कोई मैसेजिंग सर्विस एक पॉजिटिव,सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीक का निर्माण, टेस्ट और लॉन्च कर लेगा. मेटा ने कोई सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है यह फीचर जल्द ही यूरोपियन यूनियन के यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है