WhatsApp का 'ब्लू सर्कल' होगा और भी दमदार, नए फीचर ने बढ़ाई Google-ChatGPT की चिंता

व्हाट्सएप के 'ब्लू सर्कल' यानी मेटा एआई के लिए जल्द ही एक नया फीचर जारी किया जा सकता है। इसके आने के बाद व्हाट्सएप का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट और भी ताकतवर हो जाएगा। नए फीचर के आने से गूगल जेमिनी और चैटजीपीटी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp New Features:

व्हाट्सएप कंपनी मेटा ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआधारित मेटा एआई लॉन्च किया है। यह एक AI चैटबॉट है जो मेटा के व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI के जरिए लोगों के सवालों का जवाब देता है। इन ऐप्स पर एक 'ब्लू सर्कल' या 'ब्लू स्फेयर' दिखाई देता है,

Meta AI Voice Chat Mode Feature:

एआई सेक्टर में ओपनएआई का चैटजीपीटी और गूगल का जेमिनी एआई दो सबसे बड़े नाम हैं. मेटा भी मेटा एआई के जरिए इनके सामने चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही है. कंपनी अपने एआई चैटबॉट को और ज्यादा यूजफुल और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रही है.

Meta AI: वॉट्सऐप पर नया फीचर

मेटा एआई से उत्तर पाने के लिए लोगों को अपने प्रश्न टाइप करने होंगे। लेकिन हर किसी को टाइपिंग पसंद नहीं होती, क्योंकि कई लोग वॉयस मैसेज के जरिए चैट करना पसंद करते हैं। इसलिए, मेटा ने व्हाट्सएप के एंड्रॉइड 2.24.16.10 बीटा वर्जन पर एक नया फीचर जारी किया है।

टाइपिंग से मुक्ति, बोलकर होगा काम

मेटा एआई से किसी भी चीज़ के बारे में पूछने के लिए आपको लंबा टेक्स्ट टाइप करने की ज़रूरत नहीं होगी। आप बोलकर ही अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे। व्हाट्सएप के अपडेट और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

कब आएगा मेटा एआई का नया फीचर?

मेटा ने यह जानकारी नहीं दी है कि मेटा एआई पर वॉयस मैसेज का इस्तेमाल किन भाषाओं में किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉयस मोड फीचर दक्षिण एशियाई देशों की बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश किया जा रहा है।