Meta के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के जरिए आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसका वर्जन 24.16.10.72 है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।
WhatsApp पुष्टि किए गए चैनलों और बिज़नेस अकाउंट्स के लिए हरे रंग के वेरिफिकेशन बैज को नीले टिक से बदलने की योजना बना रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, Meta की इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iPhone यूजर्स के लिए TestFlight बीटा प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट जारी किया है,
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें नया ब्लू वेरिफिकेशन टिक कैसा दिखेगा। WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ब्लू वेरिफिकेशन बैज की टेस्टिंग भी शुरू की है फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म पर वेरिफिकेशन बैज के लुक को एक जैसा बनाने की योजना बना रही है
इस बदलाव का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप पर वास्तविक खातों की पहचान करने और उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी अन्य मेटा सेवाओं पर खातों से मिलान करने में मदद करना है। ये नए टिक उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सेवाओं पर सत्यापित खातों को आसानी से पहचानने में मदद करेंगे।
WhatsApp के लिए Meta Verified की घोषणा की थी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ यूजर्स जो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं, अगर उन्होंने हाल के अपडेट इंस्टॉल किए हैं तो वे भी वेरिफाइड चैनल और बिजनेस के लिए नया ब्लू टिक देख सकते हैं.
WhatsApp धीरे-धीरे इस बदलाव को लागू कर रहा है, जो यूजर्स जल्दी देखना चाहते हैं, वे टेस्टफ्लाइट ऐप से iOS के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में और भी लोगों को ब्लू टिक दिखाई देने लगेगा.