अगर आप नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो WhatsApp के बैकअप को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप मिनटों में पूरी चैट आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपका काम हो जाएगा।
यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप बन गया है जो लगभग हर किसी के फोन में पाया जाता है। आपको छोटे से लेकर पुराने फोन तक में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप मिल जाएगा। ऐसे में दिक्कत तब आती है जब फोन बदलते हैं और चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की बात आती है।
इसके लिए सबसे पहले अपने नए फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करें, इसके बाद पुराने फोन में व्हाट्सएप खोलें और तीन डॉट्स पर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं और चैट विकल्प पर क्लिक करें।
थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ट्रांसफर चैट का विकल्प दिखाई देगा, नेक्स्ट पर क्लिक करें, स्कैनर खुल जाएगा, इसके बाद नए फोन में व्हाट्सएप खोलें और नंबर के साथ रजिस्टर करें।
अब आपके फोन में पुराने फोन से ट्रांसफर चैट हिस्ट्री का विकल्प खुलेगा, जारी रखें पर क्लिक करें, अब आपके सामने जो क्यूआर कोड खुला है, उसे अपने पुराने फोन के व्हाट्सएप के स्कैनर में स्कैन करें।
अगर आप एंड्रॉयड से आईफोन में चैट ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो Move To iOS ऐप का सहारा ले सकते हैं. मूव टू आईओएस ऐप आपको एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. ऐप ओपन करने पर जो इंस्ट्रक्शन बताएं जाए उन्हें फॉलो करते रहें.