iPhone 16 के हर मॉडल में अलग साइज का डिस्प्ले और फीचर्स हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इन चारों में से कौन सा मॉडल खरीदना सही रहेगा तो यहां हम आपको iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के बीच पूरी तुलना बताएंगे...
iPhone 16 सबसे छोटा है, जिसमें 6.1 इंच की स्क्रीन है। फिर iPhone 16 Pro आता है जिसमें 6.3 इंच की स्क्रीन है। iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन है, और आखिर में iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है, जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone है।
iPhone 16 Pro सीरीज़ के चारों ओर के बेज़ेल्स भी बहुत पतले हैं, जो अधिक प्रीमियम लुक और फील देते हैं। हालाँकि सभी चार मॉडलों में अभी भी एक गतिशील द्वीप शामिल है, दूर से वे लगभग समान दिखते हैं। बेहतर रिफ्रेश रेट के कारण, iPhone 16 Pro सीरीज़ थोड़ी स्मूथ दिखेगी।
iPhone 16 सीरीज में A18 चिप का यूज किया गया है जबकि iPhone 16 Pro सीरीज पर A18 Pro चिप है जो 3nm पर बेस्ड है, दोनों चिप्स के बीच बड़ा अंतर GPU का है जबकि A18 में 5-कोर GPU है A18 Pro में एक एक्स्ट्रा ग्राफ़िक्स कोर मिलता है। कुल मिलाकर दोनों के बीच 20 परसेंट परफॉर्मेंस का अंतर है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 48 MP प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस और 12 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 12 MP सेल्फी कैमरा है, जबकि iPhone 16 Pro सीरीज में 48 MP वाइड-एंगल, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 12 MP 5x टेलीफोटो लेंस और 12 MP सेल्फी कैमरा है।
iPhone 16 Pro सीरीज 120fps तक 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकती है, जबकि iPhone 16 सीरीज पर यह 60fps तक सीमित है। सभी चार मॉडल्स में कैमरा कंट्रोल के लिए एक नया फिजिकल बटन है जो DSLR के शटर बटन की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल कई कैमरा सेटिंग्स तक पहुंचने के लिए भी किया जा सकता है।