अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और इस बात को लेकर संशय में हैं कि किसी दोस्त ने आपको ब्लॉक तो नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपको ऐप में कुछ संकेत दिखें तो समझ जाएं कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
अगर आपको डबल ब्लू टिक चेक मार्क नहीं दिख रहा है, जो बताता है कि भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं, तो संभव है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है. ऐसे में आपको सिर्फ ग्रे टिक मार्क दिखेगा, जिसका मतलब है कि मैसेज भेजा तो गया है लेकिन डिलीवर नहीं हुआ है.
अगर आपको अपने कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो काफी समय से नहीं दिख रही है तो ऐसा हो सकता है कि आपको उसने ब्लॉक कर दिया है.
आप कॉन्टैक्ट के ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन को नहीं देख पा रहे हैं और ये काफी समय से ऐसा ही है तो आपके ब्लॉक्ड होने का चांस है.
अगर आप किसी को कॉल नहीं लगा पा रहे हैं और ऐसा कई दिनों से हो रहा है तो हो सकता है कि आपको आपके दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है.
अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं और किसी को नहीं ऐड कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि उस शख्स ने आपको ब्लॉक कर रखा हो.