Apple ने सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी. नए iPhone को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इसे लेकर कई यूजर्स की ओर से कई शिकायतें मिल चुकी हैं। कई iPhone 16 Pro यूजर्स ने इसके डिस्प्ले और बैटरी को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई है।
Apple ने iPhone 16 सीरीज में 4 iPhone लॉन्च किए थे. अब कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं जो iPhone 16 यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। नई iPhone सीरीज के प्रो मॉडल के कुछ यूजर्स ने स्क्रीन में दिक्कत की शिकायत की थी, लेकिन अब सीरीज के कुछ मॉडल में बैटरी की भी शिकायत सामने आ रही है।
iPhone 16 Pro यूजर्स को टच स्क्रीन में टैप करने और स्वाइप करने की समस्या हो रही है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी की थी। यूजर्स का कहना है कि iPhone 16 Pro का डिस्प्ले ठीक से रिस्पॉस नहीं कर रहा है।
यूजर्स का कहना है कि स्मार्टफोन्स बिना किसी वार्निंग के फ्रीज हो रहे हैं और इसके बाद अपने आप ही रीबूट हो जाते हैं। यूजर्स का कहना है कि iOS 18.0.1 और iOS 18.1 आने के बाद भी आटो रीस्टार्ट की समस्या खत्म नहीं हुई है।
अब iPhone 16 के कुछ यूजर्स ने बैटरी को लेकर भी शिकायत की है। कई यूजर्स का कहना है बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। आपको बता दें कि iPhone 16 यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। लॉन्च से पहले ही भारी तादात में लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली थी।
iPhone 16 Pro Max के एक यूजर ने बताया कि उसने 4 घंटे तक फोन को इस्तेमाल नहीं किया इसके बावजूद बैटरी 20 पर्सेंट तक कम हो गई। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि सीरीज के बेस मॉडल यानी iPhone 16 की कंडीशन और भी खराब है।