Xiaomi लॉन्च करने जा रहा दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक

Xiaomi ने पुष्टि की है कि भारत में जल्द ही एक और दमदार फोन लॉन्च होने वाला है जिसमें आपको दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा। आइये इसके बारे में जानें...

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India

Xiaomi 14 Civi के लॉन्च को टीज़ करने के तुरंत बाद, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने आखिरकार भारत में डिवाइस की रिलीज़ की तारीख की पुष्टि कर दी है। हैंडसेट 12 जून को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने डिवाइस के क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर वेरिएंट को टीज़ किया है।

Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन

इस डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K AMOLED 120Hz डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर और एक मेटल फ्रेम भी होगा और यह 7.6 मिमी मोटा होगा।

मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे

इसके अतिरिक्त, यह भी पुष्टि की गई है कि Xiaomi 14 Civi में फ्रंट पर डुअल सेल्फी कैमरे होंगे जिसमें 32MP प्राइमरी + 32MP अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। जहां तक ​​प्रदर्शन की बात है, डिवाइस के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने और Xiaomi हाइपरओएस पर चलने की पुष्टि की गई है।

Xiaomi 14 Civi के स्पेक्स

इस फोन में 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। साथ ही फोन में 67W चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर कर सकता है।

Xiaomi 14 Civi की भारत में कीमत

लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसकी कीमत 2,999 युआन यानी करीब 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। जून में लॉन्च होने वाले Xiaomi 14 सीरीज के सभी हैंडसेट 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं।