Xiaomi भारत में 9 जुलाई को बेंगलुरु में एक इवेंट कर रहा है. इवेंट में कंपनी ने 5 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें एक स्मार्टफोन, कुछ पावर बैंक, ईयरबड्स और भी बहुत कुछ शामिल है। जानिए इससे जुड़ी पूरी डिअेल....
Redmi 13 5G फोन में Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर होगा जो नई टेक्नॉलॉजी है फोन में दोनो तरफ ग्लास होगा और क्रिस्टल ग्लास डिजाइन होगा. स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच की FHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है जो इस कीमत रेंज में काफी अच्छा है. इसके अलावा फोन में रिंग फ्लश भी है
Redmi Buds 5C में 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन होगा इसमें 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं बड्स में क्वाड-माइक सेटअप के साथ एआई ईएनसी है जो बैकग्राउंड की आवाज को कम करने में मदद करता है. रेडमी बड्स 5सी तीन रंगों में उपलब्ध होगा।
Xiaomi अब भारत में RVC X10 लाने वाला है. जो आपके घर का नक्शा बनाकर साफ-सफाई करता है. इसकी 4000Pa सक्शन पावर हर तरह की गंदगी को आसानी से साफ कर देगी. साथ ही, इसमें एक ऑटोमैटिक क्लीनिंग स्टेशन भी है, जिसकी सक्शन पावर 17000Pa है.
Xiaomi Power Bank 4i 22.5W Fast Charge में कई खूबियां होंगी. यह क्विक चार्ज और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
यह शाओमी का सबसे पतला और छोटा सा पावर बैंक है, जिसमें 10 हजार mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. इसमें भी 9 लेयर की सुरक्षा और क्विक चार्ज 3.0 जैसी खूबियां हैं.