इस दिन लॉन्च होने जा रहे Xiaomi के ये 2 दमदार फीचर्स वाले Smartphone, जानिए कीमत...

Xiaomi के दो तगड़े स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं। चीनी ब्रांड अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को आने वाले कुछ दिनों में पेश करने वाला है। एक सीरीज की लॉन्च डेट भी रिवील हो गई है।

Redmi Smartphone series

Xiaomi 15 सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। OnePlus 13 को भी इसी प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने 31 अक्टूबर कंफर्म की है। ऐसे में शाओमी के इस फ्लैगशिप सीरीज को इससे पहले पेश किया जा सकता है।

Xiaomi 15 सीरीज

Xiaomi के कम्युनिटी ऐप से मिली जानकारी के मुताबिक, Xiaomi 15 सीरीज 29 अक्टूबर को लॉन्च होगी। यह एंड्रॉइड 15 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है। कंपनी के एसवीपी एडम ज़ेंग पहले ही ऐसा दावा कर चुके हैं.

डिस्प्ले

Xiaomi 15 के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.36 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका डिस्प्ले 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा ओमनीविजन सेंसर के साथ दिया जाएगा।

कैमरा

साथ ही बैक में 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा भी हो सकता है। Xiaomi का यह फोन 5,500mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Redmi Turbo 4 सीरीज

इसके बेस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8400 के साथ आएगा। इस सीरीज के बारे में इसके अलावा ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह पिछले साल घरेलू बाजार में लॉन्च हुए Redmi Turbo 3 सीरीज का अपग्रेड होगी।