YouTube यूजर्स को टेंशन फ्री करने के लिए ला रहा है ये कमाल का नया फीचर

यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जो वीडियो देखते समय यूजर के सो जाने पर भी वीडियो को अपने आप बंद कर देगा। इस फीचर को 'स्लीप टाइमर' नाम दिया गया है। यह एक प्रायोगिक फीचर है और फिलहाल यह कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

YouTube Update:

YouTube एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं। कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स भी लाती रहती है,

YouTube New Feature:

इसके अलावा यूट्यूब एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का भी परीक्षण कर रहा है जिसके जरिए वीडियो बनाने वाले यानी कंटेंट क्रिएटर सिर्फ टेक्स्ट लिखकर वीडियो की रूपरेखा तैयार कर सकेंगे और वीडियो के नाम और थंबनेल के लिए सुझाव भी प्राप्त कर सकेंगे।

कैसे इस्तेमाल करें YouTube का स्लीप टाइमर फीचर?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन या कंप्यूटर पर YouTube ऐप खोलना है यहां स्लीप टाइमर ऑप्शन मिलेगा जहां आप चुन सकते हैं कि वीडियो कितनी देर बाद रुक जाए. जैसे कि 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट आदि. यूजर अपने पसंद के अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकता है.

यूजर्स के लिए कैसे फायदेमंद?

यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो बिस्तर पर लेटकर वीडियो देखना पसंद करते हैं। यह फीचर उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि अगर वे सो जाते हैं तो यह फीचर अपने आप वीडियो बंद कर देगा और यूजर का डेटा और बैटरी दोनों बचेंगे। यह फीचर सिर्फ 2 सितंबर तक ही उपलब्ध है

youtube sleep timer feature

यह एक एक्सपेरिमेंटल फीचर है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले एक्सपेरिमेंटल फीचर को मैन्युअली ऑन करना होगा। इसके लिए प्रीमियम यूजर्स को यूट्यूब के होमपेज पर सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को ट्राई एक्सपेरिमेंटल न्यू फीचर्स में जाना होगा।