टेक दिग्गज कंपनी Google ने YouTube Music के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम स्पीड डायल फीचर है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गानों तक तेजी से पहुंच पाएंगे। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह अपडेट पिछले Listen Again मेनू को और बेहतर बनाता है और अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसे 2023 में पेश किया गया था और अब यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
स्पीड डायल सुविधा यूट्यूब म्यूजिक ऐप के होम सेक्शन में है। इसमें यूजर द्वारा हाल ही में सुने गए टॉप 9 गाने नजर आ रहे हैं। बाकी 9 गानों को भी यूजर्स स्वाइप करके देख सकते हैं। इन गानों का चयन यूजर द्वारा पहले सुने गए गानों और पसंदीदा चिन्हित गानों के आधार पर किया जाता है।
नए फीचर में सभी गाने एक ही स्क्रीन पर दिखते हैं, जिससे उन पर नेविगेट करना आसान हो जाता है. फिलहाल, स्पीड डायल फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन पर उपलब्ध है. वेब वर्जन पर फीचर कब आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में कुछ यूजर इंटरफेस अपडेट भी किए गए हैं. तीन डॉट वाले मेन्यू ऑप्शन का साइज बढ़ा दिया गया है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल करना आसान हो गया है. कुछ अन्य यूआई एलिमेंट्स में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.
Listen Again फीचर में गाने लिस्ट या कार्ड फॉर्मेट में दिखते थे, जिससे उन पर नेविगेट करना मुश्किल होता था. नया फीचर में इसे आसान बना दिया गया है.इन अपडेट्स और यूट्यूब प्रीमियम की किफायती कीमत की वजह से यूट्यूब म्यूजिक स्पोटिफाई जैसी सर्विसिस को कड़ी टक्कर दे रहा है.