home page

UP में 500 गांवों में आई बाढ़, अब 15 जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी

UP Rain :उत्तर प्रदेश में मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश हो चुकी है। एक बार फिर से 15 जिलों के लिए भारी बारिश और तीन दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए हल्की से मध्य बारिश का अलर्ट (UP Rain Alert) जारी किया गया है। 48 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से यह अलर्ट जारी किया गया है।

 | 
UP में 500 गांवों में आई बाढ़, अब 15 जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी

HR Breaking News (UP me barish) उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 500 गांव में बाढ़ आ चुकी है और मौसम विभाग की ओर से 15 जिलों के लिए फिर से बारिश का अलर्ट (Rain Alert UP) जारी किया गया है।

 

बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम और पूर्वी हवाओं की नमी के कारण भारी बारिश होने की उम्मीद है। 14 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग में अलग-अलग जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

 

500 गांवों में आई बाढ़

 
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon Rain Alert) इस बार काफी जल्दी आ गया था। मानसून की अच्छी बारिश हो रही है। मानसून के पहले 2 महीने में जितनी बारिश हुई अब उससे भी ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। इसके कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। 500 से ज्यादा गांव बाढ़ में डूब चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और अयोध्या में कई इलाकों में बाढ़ आई है। लोगों को पीने के पानी के लिए भी दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather) की ओर से 15 जिलों के लिए फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

29 जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट 


मौसम विभाग (IMD Weather Alert) की ओर से उत्तर प्रदेश के 29 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता कम होने की अभी संभावना नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है।

मंगलवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम और पूर्वी हवाओं की नमी के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। 14 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।


इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट


कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास ऑरेंज अलर्ट (Orange alert for rain) जारी किया गया है। यहां पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 

इन जिलों में हो सकता है येलो अलर्ट


गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट (yellow Alert Rain) जारी किया गया है। यहां भी भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

इज जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट


चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर,  कानपुर देहात, कानपुर नगर, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,  मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का अंदेशा है।