home page

हरियाणा में किसान बागवानी स्कीम का उठा रहे फायदा, सब्सिडी के लिए ऐसे करें आदेवन

हरियाणा में पाली हाउस के लिए अधिकतम अनुदान राशि एक एकड़ के लिए आइएचडी योजना के तहत 18.98 से 40.30 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 26.28 लाख से 55.8 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की है।
 | 

HR Breaking News, रोहतक, हरियाणा परंपरागत खेती को छोड़ किसान अब बागवानी का रुख कर रहे हैं। बागवानी स्कीमों का फायदा उठाकर किसान खुशहाली का रास्ता अपना रहे हैं। विभाग की ओर से भी अनुदान के लिए किसानों को खुशहाल बागवानी पोर्टल होर्ट हरियाणा स्कीमस डाट इन जारी किया गया है।

 

किसानों के लिए बागवानी विभाग फिलहाल पाली हाऊस, नेट हाऊस, वाक-इन-टनल तथा प्लास्टिक टनल के लिए अनुदान उपलब्ध करवा रहा है। सरकार की ओर इन योजनाओं का क्रियान्वयन किसानों की समृद्घि के लिए किया जा रहा है।


पाली और नेट हाउस के लिए मिलता है अनुदान, खुशहाली बागवानी पोर्टल लांच 

पाली हाउस के लिए अधिकतम अनुदान राशि एक एकड़ के लिए आइएचडी योजना के तहत 18.98 से 40.30 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 26.28 लाख से 55.8 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की है।

एक एकड़ में पाली हाउस लगाने पर लगभग 29.2 से 62 लाख रुपये का खर्च होता है। नेट हाऊस लगाने के लिए प्रति एकड़ लगभग 14 से 25.60 लाख रुपये प्रति एकड़ खर्च आता है। एक एकड़ के लिए आईएचडी के तहत 9.10 से 16.64 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 12.60 से 23.04 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है।


वाक इन टनल के लिए ये अनुदान

वाक इन टनल के लिए आइएचडी के तहत 15.60 से 17.42 लाख रुपये प्रति एकड़ तथा एससीएसपी के तहत 21.60 से 24.12 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान की सीमा निर्धारित की गई है। वाक इन टनल पर प्रति एकड़ 24 से 26.80 लाख रुपये खर्च होता है।

प्लास्टिक टनल के लिए प्रति एकड़ एक से 1.16 लाख रुपये प्रति एकड़ लागत होती है। आइएचडी के तहत 50 हजार रुपये से 58 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान सीमा निर्धारित की गई है तथा 2.5 एकड़ के लिए अधिकतम अनुदान राशि प्राप्त की जा सकती है।