home page

हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू, अनाज मंडी में जाने से पहले किसान कर लें ये जरूरी काम

हरियाणा में गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो गया है। गेहूं खरीद के पहले दिन कैंट अनाज मंडी में 28 क्विंटल गेहूं पहुंची। गेट पास काटने के लिए बनाए गए केबिन में गेट पास काटने के लिए लगाए गए कंप्यूटर।
 
 | 
Wheat procurement started in Haryana, farmers should do this important work before going to the grain market

HR Breaking News, अंबाला ब्यूरो, एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन अंबाला कैंट अनाज मंडी में किसानों का इंतजार रहा। मंडी में गेहूं सफाई के लिए मशीनों को तैयार रखा गया है, जबकि पहले दिन गेहूं नहीं आई। मंडी की ओर से व्यवस्थाएं बनाई गई हैं, जबकि गेट पर ही पास काटने के लिए केबिन भी लगा दिया गया है।

पहले दिन मंडी में 28 क्विंटल गेहूं की आमद हुई है। माना जा रहा है कि सप्ताह भर में गेहूं की आमद तेज होगी। बता दें कि बीते सीजन में अंबाला कैंट अनाज मंडी में 1 लाख 55 हजार क्विंटल गेहूं की आमद हुई थी। इस बार यह आंकड़ा बढ़ेगा या नहीं इस पर नजर रहेगी।

खेतीबाड़ी से जुड़े अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


सरकार द्वारा एक अप्रैल से अनाज मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने मंडियों का दौरा कर यहां पर व्यवस्थओं का जायजा लिया था। अंबाला कैंट अनाज मंडी से करीब पचास गांव जुड़े हुए हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके गेट पास काटकर गेहूं की खरीद की जाएगी। अभी तक निर्देश हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन उक्त पोर्टल पर है, उनकी गेहूं की खरीदी जाएगी।

 

खेतीबाड़ी से जुड़े अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


कैंट अनाज मंडी रही सूनी

दूसरी ओर शुक्रवार को अंबाला कैंट अनाज मंडी पूरी तरह से सूनी रही। दिन भर में सिर्फ 28 क्विंटल गेहूं की मंडी में बिक्री के लिए पहुंचा। दूसरी ओर मंडी में आढ़तियों ने गेहूं सफाई के लिए मशीनों को भी तैयार कर लिया है, जबकि कुछ लेबर भी मंडी में गेहूं आमद का इंतजार करती रही।

उल्लेखनीय है कि इस बार के निर्देश हैं कि मंडी में खुले में गेहूं नहीं रखा जाएगा, शेड के नीचे रखा जाना है। इसी कारण से इस बार लिफ्टिंग पर फोकस किया जाएगा, ताकि मंडी में गेहूं की बोरियों के ढेर न लगें।

 

खेतीबाड़ी से जुड़े अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


गेहूं खरीद का कार्य शुरू

शुक्रवार से गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 28 क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए मंडी में पहुंची है। आने वाले कुछ दिनों में आवक और तेज होगी। किसानों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई है।

- नीरज भारद्वाज, सचिव, मार्केट कमेटी अंबाला कैंट।