Delhi NCR में अब पड़ेगी भयंकर गर्मी या होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Aaj Ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से प्रचंड गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। यहां पर मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां पर भयंकर गर्मी पड़ने की वजह से झमाझम बारिश (Delhi NCR Rain Alert) होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अपडेट भी जारी किया है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News - (Today Weather Update) दिल्ली एनसीआर में मानसून ने अब अपना रंग बदलना शुरू कर दियाच है। पहले तो यह क्षेत्र मानसून की दस्तक से वंचित था, हालांकि अब बारिश ने अपनी पूरी ताकत से दस्तक दी है। यह बदलाव न सिर्फ मौसम (Mausam Ka Update) को सुहावना बनाने वाला है, बल्कि लोगों को गर्मी से राहत भी दे रहा है। आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर के पारे में गिरावट देखी जाने वाली है। इस अवधि के दौरान काले बादल छाए रहने वाले हैं। खबर में जानिये दिल्ली के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली एनसीआर में जारी बारिश का सिलसिला-
दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा है। कभी-कभी दिन में अंधेरा छाता नजर आ रहा है और अचानक तेज हवाएं (Today weather Update) चलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान लोगों को आंधी का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि, इस मौसम में उमस वाली गर्मी से राहत मिल रही है।
मौसम सुहावना होने की वजह से बना खुशी का माहौल-
लगातार हो रही बारिश की वजह ये दिल्ली एनसीआर का तापमान भी गिरावट की ओर बढ़ता दिख रहा है। मौसम अब ठंडा और सुहावना हो गया है, जिसकी वजह से लोगों में खुशी का माहौल बन गया है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) ने भी राहत देने वाली खबर जारी की है। आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में दर्ज अच्छी बरसात-
दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी और बौछारों ने मौसम (Aaj Ka Mausam) को काफी सुहावना बना दिया है। इसके साथ ही, ठंडी हवाएं भी चलने की उम्मीद है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।
लोगों को करना पड़ा गर्मी का सामना-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, अगस्त के इस पूरे सप्ताह में और अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में लोगों को गर्मी (Today weather Update) और उमस का सामना नहीं करना पड़ने वाला है। यहां पर धूप न के बराबर रहने वाली है। इसकी वजह से मौसम और भी सुहावना होने वाला है।
