Delhi Weather : दिल्ली-NCR में बारिश मचाएगी तूफान, चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने जारी किया आरेंज अलर्ट
HR Breaking News - (Delhi Weather) दिल्ली में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। आईएमडी की ओर से पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद आज 30 मई को आंधी-तूफान और गरज के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए भी अपडेट (Delhi Weather Forecast) जारी कर दिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-
मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अगर आप इस बारिश के दौरान घर से निकल रहे हैं तो जरूरी सामान लेकर निकलें। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली (Delhi Weather Update 30 May) के लिए आरेंज अलर्ट (IMD Orange alert )जारी किया गया है। आरेंज अलर्ट यानी की इस दौरान मौसम खराब हो सकता है, इस वजह से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
दिल्ली में 2 जून तक मौसम का हाल-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi Ka Mausam) में 30 मई से 2 जून के बीच बारिश के आसार जताए जा रहे है। आज 30 मई को भी राष्ट्रीय राजधानी में गहर के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है।राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Weather Updates) में आज मौसम का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने के आसार है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Ka Mausam)में अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री रहने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि इस दौरान धुआंधार बारिश के बीच लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। यानी की अगर आपका इन दिनों बाहर जाना जरूरी है, तो छतरी या रेनकोट का प्रयोग करें या अपने पास रख लें। घर में है तो इलेक्ट्रिक उपकरणों को अनप्लग करें।
जानिए कितना रहा दिल्ली का तापमान-
भारत मौसम विज्ञान विभाग (Delhi ka kal ka mausam) के मुताबिक दिल्ली में बीते दिनों अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो देखा जाए तो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान (Delhi Weather Temprature) 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री अधिक है। इस दौरान दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 63 से 49 प्रतिशत के बीच रही।
