home page

Delhi NCR में 19 अगस्त तक होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बरसात की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि 19 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात होने वाली है।
 | 
Delhi NCR में 19 अगस्त तक होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

HR Breaking News : (Delhi NCR Weather) बीते कई दिनों से देश भर के कई इलाकों में बरसात का माहौल लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी गुरुवार के दिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मौसम करवट लेगा। आईएमडी की तरफ से बृहस्पतिवार के दिन दिल्ली एनसीआर का मौसम ज्यादा खराब रहने को लेकर अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है की राजधानी दिल्ली तथा इसके आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक हल्की बरसात का दौर जारी रह सकता है।


मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बरसात के बादल मंडराने के साथ-साथ कहीं-कहीं बौछार पड़ने की भी संभावना है। आईएमडी की तरफ से कल दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बरसात होने की संभावना जताई है। विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि दिनभर बरसात के काले बादल भी मंडराए रह सकते हैं।


आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार दिल्ली में 15 अगस्त के बाद 19 अगस्त तक भारी बरसात होने की कोई संभावना नहीं है। आईएमडी (IMD Latest Updates) की तरफ से 15 अगस्त के दिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बरसात होने (Rain Alert) की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे एवं सुबह और शाम के समय हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। इसके बाद 17 से लेकर 19 अगस्त तक के मौसम की बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की फुहारे पड़ने का दौर देखा जा सकता है।


हर अपडेट को देखते हुए यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में इस हफ्ते मौसम  नम बना रह सकता है। पूरे हफ्ते रिमझिम बरसात होने का अनुमान है। कल 14 अगस्त के दिन कहीं-कही मध्यम स्तर की बरसात होने की संभावना है। बीती रात को भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बरसात देखी गई है। तापमान की बात की जाए तो इस हफ्ते 14, 16, 17, 18 एवं 19 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है।