Delhi-NCR में IMD ने जारी किया 7 दिन का वेदर अलर्ट, इन दिनों में होगी तेज बारिश
Delhi-NCR - दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर फिर शुरू होने वाला है। आईएमडी (IMD) के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हल्की वर्षा हो सकती है जबकि इन दिनों को तेज बारिश के आसार है। जिससे तापमान में कमी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी... ऐसे मे कहीं भी आने-जाने की प्लानिंग करने से पहले जरूर पढ़ लें मौसम अपडेट को-
HR Breaking News, Digital Desk- (Weather Alert) आए दिन बदल रहे मौसम में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मंगलवार और बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि गुरुवार को तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान (temperature) सामान्य से नीचे रहेगा, लेकिन बीच-बीच में उमस भरी गर्मी भी महसूस होगी। (Delhi Weather Today)
सोमवार को सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम था। हवा में नमी का स्तर 91 से 62 प्रतिशत के बीच रहा। दिनभर कहीं भी बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Weather Forecast) है कि आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह या दोपहर के समय गरज वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।
अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जबकि बृहस्पतिवार को दिन भर बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम की अनुकूलता के कारण, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 106 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।
यह स्थिति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई शहरों में भी दिख रही है, जहां AQI 'संतोषजनक' से 'मध्यम' श्रेणी के बीच है। वर्तमान में, वायु प्रदूषण में वृद्धि की कोई संभावना नहीं है, जिससे दिल्ली (Delhi ka mausam) और आसपास के निवासियों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है।
