home page

Kota Mandi Bhav : गेहूं के दामों में गिरावट, लहसुन का बढ़ा दाम, जान लें किस फसल का क्या है दाम

Aaj Ka Mandi Bhav : फसलों के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। देशभर की मंडियों में फसलों की आवक भी जारी है। ताजा भाव के बारे में जाने तो गेहूं के दामों  (wheat prices) में गिरावट देखी गई है वहीं लहसुन के दामों में उछाल देखा गया है। चलिए खबर में चेक करते हैं किस फसल के क्या है नए दाम।
 | 
Kota Mandi Bhav : गेहूं के दामों में गिरावट, लहसुन का बढ़ा दाम, जान लें किस फसल का क्या है दाम

HR Breaking News : (Taja Mandi Bhav)  मानसून के इस सीजन में भी मंडियों में फसलों की आवक जारी है। फसलों के भाव में लगातार हो रहे इस बदलाव को देख किसान भी हैरान हो रहे हैं। बात की जाए भामाशाह मंडी की तो बीते कल यहां विभिन्न प्रकार की फसलों की आवक (arrival of crops) तकरीबन 40000 कट्टे की रही। बात की जाए भाव की तो गेहूं 20 रुपए मंदा रहा वहीं सोयाबीन 30 रुपए प्रति क्विंटल मंदी रही। लहसुन की आवक की बात करें तो लगभग 12000 कट्टे की रही। लहसुन के भाव की बात करें तो 2210 से 8805 तक का रहा। बॉक्स पैकिंग का लहसुन 4000 से 9500 तक रहा। खाद्य पदार्थों के भाव किराना बाजार में स्थिर रहे।

ताजा भाव की बात करें तो...


गेहूं की कीमत (wheat prices down) 2571 रुपये से 2661 रुपये प्रति क्विंटल तक है, जबकि धान की विभिन्न किस्मों के दाम (Prices of rice) अलग-अलग होते हैं। सुगंधा धान का मूल्य 2200 रुपये से 2551 रुपये प्रति क्विंटल, धान (1847) का मूल्य 2600 रुपये से 2800 रुपये प्रति क्विंटल और धान (1509) का मूल्य 2200 रुपये से 2951 रुपये प्रति क्विंटल तक रहता है। धान (1718) का मूल्य 3000 रुपये से 3400 रुपये प्रति क्विंटल, और धान पूसा का मूल्य 2700 रुपये से 3101 रुपये प्रति क्विंटल तक हो सकता है। 


सोयाबीन 4000 रुपये से 4781 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों 6400 रुपये से 7000 रुपये प्रति क्विंटल, और अलसी 6800 रुपये से 7400 रुपये प्रति क्विंटल बिकती है।


ज्वार शंकर का मूल्य 2200 रुपये से 2700 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार सफेद का मूल्य 2800 रुपये से 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक है। बाजरा 2000 रुपये से 2300 रुपये, मक्का 2000 रुपये से 2200 रुपये, और जौ नया 2000 रुपये से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकता है। तिल्ली का मूल्य 7000 रुपये से 9100 रुपये, मैथी 3800 रुपये से 4800 रुपये प्रति क्विंटल, और कलौंजी का मूल्य 16000 रुपये से 20000 रुपये प्रति क्विंटल तक हो सकता है।


धनिया के दाम (price of coriander) भी अलग-अलग होते हैं, नया सूखा बादामी धनिया 6000 रुपये से 7000 रुपये, नया ईगल धनिया 6500 रुपये से 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकता है। मूंग 6500 रुपये से 7100 रुपये, उड़द पुराना 4000 रुपये से 6300 रुपये, और उड़द नया 5500 रुपये से 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक हो सकता है। 


चना की विभिन्न किस्मों के दाम भी अलग-अलग हैं- देशी चना 5200 रुपये से 5751 रुपये, मौसमी चना 5000 रुपये से 5700 रुपये, और पेप्सी चना 5000 रुपये से 5800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकता है।


खाद्य तेलों के भाव इस प्रकार हैं-


सोया रिफाइंड फॉर्च्यून (edible oil prices) 2230 रुपये, चंबल 2200 रुपये, सदाबहार 2120 रुपये, लोकल रिफाइंड 1965 रुपये, दीप ज्योति 2135 रुपये, सरसों स्वास्तिक 2825 रुपये, अलसी 2365 रुपये प्रति टिन। 


मूंगफली के भाव ट्रक 2815 रुपये, कोटा स्वास्तिक 2380 रुपये, सोना सिक्का 2630 रुपये और कटारिया गोल्ड 2390 रुपये प्रति टिन हैं। 


वनस्पति घी के दाम स्कूटर और अशोका 1840 रुपये प्रति टिन हैं। चीनी का मूल्य 4340 से 4360 रुपये प्रति क्विंटल है। देसी घी की कीमत मिल्क फूड 8880 रुपये, कोटा फ्रेश 8700 रुपये, पारस 8950 रुपये, नोवा 8900 रुपये, अमूल 9400 रुपये, सरस 9400 रुपये और मधुसूदन 9280 रुपये प्रति टिन है। 


चावल और दालों के दाम बासमती चावल 7000-8500 रुपये, मूंग दाल 8000-8500 रुपये, मूंग मोगर 9000-9500 रुपये, उड़द दाल 8000-9000 रुपये और तुअर दाल 8000-10800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।


कोटा सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव की बात करें तो....


कोटा सर्राफा बाजार (Gold And Silver Rates) में आज 22 कैरेट सोने का भाव 9,474 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 9,948 रुपये प्रति ग्राम है, यह भाव 1 ग्राम सोने के लिए है। आज कोटा सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 127.0 रुपये प्रति ग्राम और 1,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं, कल भी यही भाव थे।
(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)