दो घंटे में 3000 बढा कपास का भाव, चेक करें आज के अन्य फसलों के मंडी रेट
Mandi Bhav Today Updates : नमस्कार किसान भाइयों आइये जाने ! आज देश की प्रमुख अनाज मंडियों में क्या रहा भाव।
HR BREAKING NEWS : किसान भाईयों कपास की फसल ने इस बार बल्ले बल्ले कर दी है। आज कपास के भाव में तगड़ी तेजी देखने को मिली है। मात्र दो घंटे में कपास के भाव में 3000 की तेजी दर्ज की गई है। नीचे जानिये आज के ताजा मंडी भाव
किसान भाई ये भी जान लें सोयाबीन की उन्नत खेती से किसान हो जायेगे मालामाल , जानिए कैसे
हरियाणा मंडी भाव 9-05-2022
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव दिनांक 09/05/2022 नरमा का भाव 12250 से 13790 रुपए, ग्वार का रेट 5300 से 5500 रुपए, सरसो का भाव 6100 से 6700 रुपए, चना भाव 4500 से 4651 रुपए, जो का भाव 2500 से 2650 रुपए, मेथी का भाव 5421 रुपए, कनक का रेट 2060 से 2080 रुपए, तारामीरा का रेट 5250 से 5350 रुपए, अरंडी का भाव 6600 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया ।
सिरसा अनाज मंडी का रेट 9 मई 2022 : नरमा 11000-13900 रुपए, गेहूं का भाव 2040-2070 रुपए कपास देशी 8000-9200 रुपए, प्रति क्विंटल का रहा ।
आदमपुर अनाज मंडी में आज सरसों का भाव 6800 से 7132 रुपये, ग्वार का भाव 5870 रुपये, नरमा का भाव आज 13990 रुपये प्रति क्विंटल रिकॉर्ड स्तर का रहा।
किसान भाई ये भी जान लें सोयाबीन की उन्नत खेती से किसान हो जायेगे मालामाल , जानिए कैसे
अन्य मंडियों के भाव
धामनोद मंडी में आज 9 तारीख को कपास का भाव 11005 से 13000 रुपये आवक वाहन 17, गेहूं-2050 से 2300 , मक्का-1791 से 2190 , मौसमी चना-4250 से 4605 , डॉलर चना-7200 से 8765
राजस्थान अनाज मंडी भाव 9 मई 2022
नोहर अनाज मंडी में आज सोमवार 9 मई 2022 को चना 4575 से 4650 रुपये, तारामीरा का भाव 5625 रुपये, सरसों का रेट 6400 से 6870 रुपये, मोठ का भाव 5700 से 5955 रुपये, ग्वार का भाव 5780 से 5822 रुपये, सरसो (42.13) 6950 रुपये, मुंग का भाव 6200 रुपये, अरण्डी 6500 से 7120 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।
श्री गंगानगर अनाज मंडी का भाव 09 मई 2022 : चना भाव 4475 से 4637 रुपये आवक 279 क्विंटल, कनक का रेट 2091 से 2650 रुपये आवक 13778 क्विंटल, सरसों का भाव 6500 से 7032 रुपये आवक 4090 क्विंटल, जौ का रेट 2550 से 3250 आवक 2060 क्विंटल, ग्वार का रेट 5445 से 5471 आवक 7 क्विंटल का दर्ज किया गया ।
सादुलपुर (चुरू) अनाज मण्डी का रेट 09-05-2022: गुआर 6020 रुपये, चना नया 4710/4720 रुपये, मुग 6100 रुपये, मोंठ 6800 रुपये, कनक 2225/2250 रुपये, जौ 2800 रुपये, बाजरा 2200/2250 रुपये, सरसम 42 लेव–7100 रुपये, सरसम 39 लेव 6650 रुपये, तारामीरा 5550 रुपये प्रति क्विंटल का रहा ।
रामगंजमंडी में आज 09-05-2022: धनिया आवक 4000 आज 100 रुपये की तेजी रही, धनिया बदामी 9800-10500 रुपये, धनिया ईगल 10800-11300 रुपये, स्कुटर धनिया 11800-12500 रुपये, रगंदारक्वालिटी 12500-14000 रुपये, सोयाबीन 6800-7300 रुपये, सरसों 6500-6950 रुपये, चना 4300-4400 रुपये, कलौजी 13000-13500 रुपये, ईसबगोल 10800-11700 रुपये, गेहू 2100-2300 रुपये, मेथी 4800-5200 रुपये, अलसी 6400-6600 रुपये, मसूर 6200-6400 रुपये, अश्वगंधा 15000-21700 रुपये प्रति क्विंटल का रहा ।