Edible Oil Price : IMC की बैठक के बाद अब और सस्ता होगा खाने का तेल, जानिए नए रेट
जैसा की आप जानते हैं आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही हैं लेकिन कुछ समय के बाद अब थोड़ी राहत दिखाई देने लगी है IMC की बैठक के बाद अब खाने का तेल और भी सस्ता होने जा रहा है आइए निचे खबर में जानते हैं कितने कम होंगे खाने के तेल के रेट।
HR Breaking News : ब्यूरो : महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार फिर राहत मिलने की उम्मीद है. खाने का तेल में और गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है. कमोडिटी की कीमत पर मंगलवार को IMC की अहम बैठक होगी. इस बैठक में MRP, तिलहनों के स्टॉक लिमिट पर पुनर्विचार किया जाएगा. इसके अलावा स्टॉक लिमिट और पाम ऑयल (Palm Oil) वायदा पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.
MRP पर 8-15 रुपये की कटौती के लिए कहा
ये भी जानें : Mustard Oil : घटने वाले हैं खाने के तेल के दाम! आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत
इससे पहले शुक्रवार को खाद्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में खाद्य मंत्रालय ने सनफ्लावर व सोयाबीन के तेल को लेकर चर्चा की. बैठक में खाने के तेल (Edible Oil) की एमआरपी 8-15 रुपये लीटर घटाने के लिए कहा गया. TRQ क्वांटिटी और पाम तेल के वायदा कारोबार को लेकर चर्चा भी हुई. इसके दामों पर प्रभाव को लेकर भी बातचीत हुई.
गेहूं duty on import घटाने पर भी विचार
ये भी पढ़ें : Cooking Oil: बड़ी राहत! इस हफ्ते बेहद सस्ता हो जाएगा खाने का तेल, जानें वजह
सरकार का मकसद है कि त्योहारों के दौरान commodity की कीमतें नहीं बढ़े. इसके लिए बाजार में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो. इस बैठक में गेहूं इम्पोर्ट पर ड्यूटी घटाने पर भी विचार होगा. चावल की बढ़ती कीमत और कम बुवाई के अनुमान को देखते हुए एक्सपोर्ट पर रेग्युलेशन को लेकर चर्चा. Edible Oil MRP में और आगे कटौती पर भी चर्चा हो सकती है.
इससे पहले खाद्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में सनफ्लावर और सोया ऑयल को लेकर खाद्य मंत्रालय ने चर्चा की. बैठक में खाने के तेल की कीमतों को 8-15 रुपये और घटाने की बात कही गई. TRQ क्वांटिटी और पाम तेल के फ्यूचर कारोबार पर चर्चा हुई. खाद्य सचिव ने Edible Oil Associations को इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करने और सरकार के साथ मिलकर घरेलू उत्पादन बढ़ाने के उपाय करने को कहा.
