home page

Rain Alert : हो जाओ खुश, UP सहित इन राज्यों में अब होगी झमाझम बारिश, गर्मी से राहत

Rain Alert : देश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में तो मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। इसका असर देश के बाकी शहरों के मौसम पर भी साफ दिखाई दे रहा है। देश के अधिकतर शहरों में इन दिनों प्री मानसून गतिविधियों के चलते बारिश देखने को मिल रही है। 

 | 
Rain Alert : हो जाओ खुश, UP सहित इन राज्यों में अब होगी झमाझम बारिश, गर्मी से राहत

HR Breaking News (Rain Alert) देश के अधिकतर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम काफी बदला-बदला सा है। जहां कुछ दिनों पहले तक देश में कई शहरों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं, अब कुछ समय से मौसम लोगों के अनुकूल बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी किया गया है। विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि देश के राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है। 

जानिए इन राज्यों में पांच दिन का मौसम

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट में बताया गया है कि उत्तर पश्चिम भारत में मौसम (Rain Alert)  कैसा रहने वाला है। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 31 मई से 4 जून के मध्य बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 

मानसून की एंट्री हुई

अगर हम मानसून की बात करें तो देश में तय समय से पहले ही मानसून की एंट्री (Rain Alert)  हो गई है। इसके चलते कई राज्यों में इन दिनों बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, इस दौरान मौसम विभाग की ओर से बताया गया है आगामी समय में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने वाली है। साथ ही इस दौरान आंधी व तूफान आने की भी संभावना है। 

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को बारिश के चलते गर्मी से काफी राहत मिली हुई है। वहीं, अगर बात पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मौसम (Rain Alert)  की स्थितियों की बात करें तो इन राज्यों में आज व कल यानी 1 जून को काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। इसी के साथ केरल, तटीय कर्नाटक में आगामी 4-5 दिनों में, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 2 जून, कोंकण, गोवा में 3 जून तक भारी बारिश होगी।

 

7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश

भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है। विभाग के अपडेट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में आज यानी 31 मई व 1 जून को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में भी आज शनिवार को भारी बारिश (Rain Alert)  हो सकती है।

इसके लिए विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, अगर हम दक्षिण के राज्यों की बात करें तो 31 मर्ह से 4 जून के बीच केरल, माहे, कर्नाटक में आंधी व तूफान के साथ हल्की से मध्य बारिश होने की पूरी संभावना है।  


 

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ इन राज्यों में बारिश के आसार 

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसमें बताया है कि 31 मई से लेकर 4 जून के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

वहीं, इस दौरान कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान व बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 31 मई को, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 31 मई व 1 जून को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी 2 जून से 4 जून के बीच धूल भरी आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है।