Delhi में बारिश ने तोड़े 15 साल के रिकॉर्ड, कल से होगी और भयंकर बारिश
Delhi Weather :इस बार देशभर में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है। देश के अधिकतर राज्यों में इस बार मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी भी कम ही बारिश देखने को मिल रही हैं। वहीं, इस बीच अगर हम राजधानी दिल्ली में हुई बारिश की बात करें तो यहां इस बार के मानसूनी सीजन में काफी अच्छी बारिश (barish ka alert) देखने को मिली है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर बताया गया है कि अब तक राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कितनी बारिश हुई है।
HR Breaking News (Delhi me barish) इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। राजधानी दिल्ली में इस बार कई वर्षों बाद इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक इस बार दिल्ली में बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में अभी विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान जारी किया गया है।
45 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज
इसके मुताबिक आने वाले समय में दिल्ली में एक बार फिर से जबरदस्त बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आंकड़ों के अनुसार अब तक अगस्त महीने में हुई बारिश (Barish ka alert) की बात करें तो राजधानी में इस बार 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, वेदर अपडेट के मुताबिक कल यानी 31 अगस्त से फिर बारिश शुरू होने वाली है जो 2 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है।
15 साल का तोड़ा रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अगर हम बारिश की बात करें तो पिछले शनिवार से प्रतिदिन राजधानी दिल्ली व एनसीआर में बारिश (NCR me barish) देखने को मिल रही है।
ऐसे में इस बार हुई बारिश ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान बनाया है। इस बार दिल्ली में अगस्त महीने में अबतक 45 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
तापमान का क्या रहा हाल
राजधानी में इस दौरान न्यूनतम तामपान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। वैसे सामान्यता यह तापमान दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है।
हालांकि इस बीच राजधानी दिल्ली (capital Delhi) के आसपास के शहरों में अभी तापमान में इतनी गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा व गाजियाबाद जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
दिल्ली के कई इलाकों में हुई अच्छी बारिश
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। एक मीडिया रिर्पोट के अनुसार वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीपी शर्मा ने कहा है कि आज यानी 30 अगस्त से राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में एक बार दोबारा बारिश की गति तेज होने की संभावना है।
वहीं, कल यानी 31 अगस्त को दिल्ली में सर्वाधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश का यह सिलसिला 1 व 2 सितंबिर को भी जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में दिल्ली वासियों को भारी बारिश के आसार के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मानसून ट्रफ में हुए बदलाव का है असर
मौसम वैज्ञानी डॉ. शर्मा ने अनुसार मौसम में हुए बदलाव और दिल्ली में हो रही इतनी ज्यादा बारिश के पीछे का कारण मानसून ट्रफ (Monsoon Truf) में हो रहा बदलाव है।
वर्तमान में जो मानसून ट्रफ बना हुआ है वह दिल्ली के नजदीक है। वहीं, मानसून ट्रफ की यह रेखा सतह पर बीकानेर, जयपुर व ग्वालियर से होते हुए पूर्व की ओर जा रही है।
इस वजह से हो रही ज्यादा बारिश
हालांकि इस बीच पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र फिलहाल इतना ज्यादा नहीं है। यह कमजोर हो पड़ गया है किंतु इसका असर पश्चिम व मध्य मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं के रूप में अभी भी है।
इसके अलावा पंजाब के ऊपर बना दबाव या सर्कुलेशन भी फिलहाल कमजोर हो गया है। इसी का प्रभाव उत्तर राजस्थान व दक्षिण पंजाब में नजर आ रहा है। वहीं, इन दोनों ही प्रणाली के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व मध्य प्रदेश में इतनी बारिश हो रही है।
जानें अगस्त के बारिश के आंकड़ें
अगर हम मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो इस बार दिल्ली में मानूसन अच्छा बरस रहा है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह में अब तक राजधानी दिल्ली में 328.5 मिलीमीटर बारिश (rain record in Delhi) हुई है।
वहीं, इस समय तक यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 226.8 मिलीमीटर है। ऐसे में दिल्ली में अगस्त महीने में अब तक 45 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
वहीं, भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कल रविवार यानी 31 अगस्त को भी राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भी 1 सितंबर को भी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि दिल्ली में सितंबर महीने की शुरुआत ही रिकॉर्ड दर्ज बारिश के साथ हो सकती है।
