Rajasthan Rains : राजस्थान के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट, इतने दिन होगी झमाझम
Rajasthan Rain Alert :देश के बाकी राज्यों की तरह ही इस बार राजस्थान में भी मानसून खूब बरस रहा है। राजस्थान में फिलहाल मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। ऐसे में पिछले कई दिनों से राजस्थान के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान के साथ-साथ देश के बाकी राज्यों में भी वर्तमान में तेज बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में खराब मौसम (Weather Update) के चलती कई जगह बाढ़ की स्थिति तो कहीं पर बादल फटने और भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है।
HR Breaking News (Rain in Rajasthan) भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आने वाले समय में राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है।
विभाग ने बताया है कि आज रविवार यानी 31 अगस्त को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर में मौसम किस ओर करवट लेने वाला है। आईएमडी की ओर से यह पूर्वानुमान है कि आज प्रदेशभर में मौसम कैसा रहने वाला है।
सामान्य से ज्यादा हुई है बारिश
मानसून सीजन में हो रही बारिश (Rain in Rajasthan) की बात करें तो इस बार राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक इस बार मानसून के सीजन में अब तक राजस्थान में सामान्य से 53 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
वहीं, भारत मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम का कुछ यही हाल रहने वाला है। आने वाले सप्ताह में भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहने वाला है।
भारत मौसम विभाग ने राजस्थान में आज भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। विभाग की ओर से आज राजस्थान के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
नदियों का बढ़ गया जलस्तर
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश (rain in Rajasthan) हो रही है। ऐसे में यहां पर नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। नदियां पूरी तरह से उफान पर हैं। इस दौरान कई क्षेत्रों में पानी भर गया है।
ऐसे में आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है।
बीते वर्ष यानी 2024 में भी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा ही बारिश हुई थी। आईएमडी के वेदर अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम की यही स्थिति देखने को मिल सकती है।
विभाग ने जारी की चेतावनी
बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत मौसम विभाग (IMD Rain) ने आज यानी 31 अगस्त को भी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर, करौली, जालौर, राजसमंद, दुर्गापुर,कोटा, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, उदयपुर, नागौर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग ने इस दौरान इन सभी जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन जिलों में गरज व चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ क्षेत्रों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।
जानें कहां कितनी हुई बारिश
आईएडी (IMD Rain Alert) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। इस बार कई जिलों में मानसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
वहीं, अगर हम बात करें 15 जून से 29 जून के बीच बारिश की तो इस दौरान प्रदेश के 19 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
इन 19 जिलों में अजमेर, बारां, बूंदी, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ी, सवाई माधोपुर, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, करौली, कोटा, श्रीगंगानगर, जयपुर, बालोतरा, ब्यावर, सीकर और टोंक शामिल है। इस दौरान इन जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
