home page

Rajasthan Weather : राजस्थान में एक सप्ताह तक होगी झमाझम बरसात, 27 से फिर शुरू होगा नया दौर

Rajasthan Mausam : राजस्थान में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। यहां पर आने वाले दिनों में बरसात होने वाली है। बरसात होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि एक सप्ताह तक राजस्थान में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 27 जुलाई सी बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। 

 | 
Rajasthan Weather : राजस्थान में एक सप्ताह तक होगी झमाझम बरसात, 27 से फिर शुरू होगा नया दौर

HR Breaking News (aaj ka Mausam)। राजस्थान में बीते 3 दिन भारी बारिश का दौर चला। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जाने वाली है। इसके अलावा बारिश का अगला दौर 27 जुलाई से शुरू होगा। इसकी वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना लगाई जा रही है। आने वाले समय में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। खबर में जानिये राजस्थान के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
 

ज्यादातर इलाकों में मौसम रहेगा साफ-


राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। शनिवार को जोधपुर के बालेसर में सबसे ज्यादा 175 एमएम तक बारिश दर्ज की गई है। वर्षा जनित हादसों में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर लोगों की जान को खतरा हुआ है। राजस्थान में आज ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। 


शनिवार को राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में लगभग 40 साल पुराना बांध बारिश की वजह से टूट रहा है। तेज बहाव की वजह से बांध का पानी करीब 10 किलोमीटर तक खेतों और ढाणियों में फैल गया है।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाणियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। इसी दिन बालेसर नगर पालिका क्षेत्र के अमृतनगर में भी 20 साल पुराना बांध टूट गया है, जिसकी वजह से स्थानीय इलाकों में जलभराव होता दिख रहा है।

बारिश की वजह से लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना-


आज जैसलमेर, पाली, बूंदी, टोंक समेत कई जिलों में भी तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है।  पोकरण और नाचना में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा पाली जिले में भी पानी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग (Rajasthan Mausam) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, इस मानसून सीजन में राजस्थान में औसत से 108 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य में बारिश से लगातार हो रही जनहानि और बांधों के टूटने की घटनाएं चिंताजनक साबित हो रही है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, हालांकि मौसम की मार से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।