up ka mausam : घने कोहरे में डूब गया यूपी, इन ज़िलों के लिए जारी हुआ Red Alert
up weather news : अगर आप यूपी में रहते हैं तो अभी कुछ समय तक आप घर से बाहर मत निकलिए क्योंकि पुरे यूपी में आज घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से विज़िबिलिटी लगभग जीरो हो गयी है , दिन में भी सड़कों पर गाड़ियां लाइट जला कर चल रही है | घने कोहरे की वजह से आज IMD यानी मौसम विभाग ने UP के लिए Red alert जारी कर दिया है | आइये जानते हैं आज का यूपी का मौसम
HR Breaking News, New Delhi : प्रदेश (up weather news) में गलन भरी कड़ाके की ठंड जारी है। बृहस्पतिवार को कई इलाकों में पारा चार डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। कानपुर और चुर्क 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। मेरठ और मुजफ्फरनगर में तापमान क्रमश: 3.5 और 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश (up news) के अधिकतर स्थानों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से नीचे रहा। मौसम मौसम (IMD news) विभाग ने शुक्रवार के लिए घने से अत्यधिक घने कोहरे, शीत लहर, शीत दिवस और पश्चिम उप्र में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।
जारी हुए 500 रूपए के नए नोट, Mahatma Gandhi की जगह छपी है इनकी तस्वीर, जानिये क्या है सच्चाई
गलन भरी ठंड के अलावा लखनऊ, बलिया, फतेहपुर, गाजीपुर, बस्ती, मुरादाबाद और उरई समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते दृश्यता 10 से लेकर 300 मीटर तक रही। कानपुर, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मेरठ में शीत लहर ने परेशान किया, जबकि लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अत्यधिक गलन भरे दिन रिकार्ड किए गए। मौसम विभाग ने अंबेडकरनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, वाराणसी समेत कई इलाकों के लिए कोहरे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में घना कोहरा और कई इलाकों में शीतलहर की बात कही है।
29 तक घने कोहरे और कोल्ड डे जारी रहने के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान (imd news) केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तर पूर्व राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पछुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने, घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं।
कोहरे से चार विमान निरस्त, 24 से ज्यादा लेट
कोहरे के चलते बृहस्पतिवार को (up ka mausam) चार उड़ानें निरस्त कर दी गईं। इसमें आगरा से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 7932, दिल्ली से आने वाली 6ई 2319 और लखनऊ से आगरा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 7928, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट निरस्त की गई। उधर, इंदौर, मुंबई सहित विभिन्न शहरों की 24 से ज्यादा उड़ानें लेटलतीफी की शिकार हुईं।
जारी हुए 500 रूपए के नए नोट, Mahatma Gandhi की जगह छपी है इनकी तस्वीर, जानिये क्या है सच्चाई
प्रदेश के इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्टलखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर
मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
