UP Mausam : यूपी वालों संभलकर, IMD ने बताया इस दिन बारिश के साथ गिरेंगे ओले
UP Weather today- उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम रूप बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। वहीं, कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग (mausam update) के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। आइए जानते हैं अपने शहर के मौसम का हाल
HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश (up weather) में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कल तक जहां प्रदेश में दोपहर के समय तेज धूप निकल रही थी और रात के समय ठीक-ठाक ठंड़ पड़ रही थी, वहीं अब बारिश का सिलसिला भी शुरू होने वाला है।
हालांकि 29 फरवरी को मौसम शुष्क रहने के आसार है।
लेकिन अगले महीने के शुरुआती दिन से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिक (today weather) अतुल कुमार सिंह की माने तो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 1-3 मार्च तक आंधी के साथ बारिश और 2 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है। लखनऊ में भी 1 मार्च से बादलों की आवाजाही शुरू होने और 2-3 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
MCD ने दिल्ली के प्रोपर्टी मालिकों को दी बड़ी राहत, नियमों में किए गए बड़े बदलाव
इन इलाकों में होगी बारिश-
प्रदेश में 29 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 1 मार्च से प्रदेश का मौसम फिर से बदल जाने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो 1 मार्च को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई हैं। पूर्वी यूपी में पश्चिमी यूपी (up ka mausam) की तुलना में ज्यादा स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी/घंटा की स्पीड से झोंकेदार हवा चलने की भी उम्मीद जताई गई है।
जानिये 3 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम-
होम लोन को लेकर RBI लाया नए नियम, लोन लेने वालों को मिलेगी बड़ी राहत
वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 1 मार्च से उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है। 2 मार्च की सुबह तक इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों तक फैल जाने और रुक-रुक कर 3 मार्च तक जारी रहने की संभावना है। 4 मार्च से इसमें कमी आने की सम्भावना है।
इस दौरान 2 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी सम्भावना है। मौसम में इस बदलाव के कारण आसमान साफ रहेगा और 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट जबकि अधिकतम तापमान में 2-4°C का उछाल आने की संभावना है। 1 मार्च के बाद बादलों की आवाजाही और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आने जबकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।