UP Monsoon Rains : यूपी में फिर से सक्रिय होगा मानसून, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
UP Rains : देश भर में बीते कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई राज्यों में भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है। इस बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट कर जानकारी दी गई है कि आगामी समय में देश के विभिन्न राज्यों में मौसम (Weather Alert) का क्या मिजाज रहने वाला है। इस दौरान विभाग की ओर से कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़े हमारी खबर।
HR Breaking News (UP Weather Alert) भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आज देश भर के अंदर मौसम की क्या कुछ स्थिति रहने वाली है। विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने वज्रपात होने और भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर चेतावनी भी जारी की है।
वहीं इस बीच बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में काफी तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के चलते हालात कुछ ठीक नहीं है।
आज राजधानी दिल्ली में बरसेंगे बदरा
भारत मौसम विभाग (IMD rain Alert) में जो आज को लेकर वेदर अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग का अनुमान है कि 25 अगस्त तक ऐसे ही बारिश (Rain Alert) होती रहेगी। इसके अलावा राजधानी में तेज आंधी तूफान आने की भी आशंका है। विभाग में लोगों को स्तर्क रहने की सलाह दी है।
बिहार में अलर्ट जारी
भारत मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार आज यानी 22 अगस्त को बिहार के 10 राज्यों में भयंकर बारिश (Heavy Rain Alert) होने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने बिहार के गया, नवादा, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, बेगूसराय, बंगा जिले में तेज बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोजपुरी, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, सिवान, पश्चिमी चंपारण में भी वज्रपात होने और बिजली गिरने के लिए चेतावनी जारी की है।
क्या यूपी में फिर शुरू होगा बारिश का दौर
विभाग ने जो वेदर अपडेट जारी किया है उसके अनुसार आज यानी 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश (UP me heavy Barish) में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और कई क्षेत्र में बारिश दर्ज की जाएगी।
विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके चलते यहां अलर्ट जारी किया गया है।
वेदर अपडेट के अनुसार प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, महोबा, चंदौली, झांसी, बिजनौर, पीलीभीत, मऊ, ललितपुर, रामपुर, अंबेडकर नगर और चित्रकूट में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
पहाड़ी क्षेत्र में बिगड़ रहे हालात
भारत मौसम विभाग की ओर से जो अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार आज यानी 22 अगस्त को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh Barish) में एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका है।
शिमला के मौसम विभाग में इस दौरान कांगड़ा, चंबा, उना, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर जिले में काफी भयंकर बारिश के असर के चलते अलर्ट जारी किया है। वही इस बीच विभाग में लोगों से सुरक्षित क्षेत्र में जाने की अपील की है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी बेहद खराब मौसम होने के आसार हैं और यहां के लिए भी चेतावनी जारी की है।
जाने उत्तरी पूर्वी राज्यों में क्या है मौसम का हाल
भारत मौसम विभाग (IMD Weather Alert) के अनुसार जारी वेदर अपडेट के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे उत्तरी पूर्वी राज्यों में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।
इस दौरान इन क्षेत्रों में नदियों में जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। वहीं अगर हम बात गुजरात और राजस्थान में मौसम की करें तो यहां भी मौसम पूरी तरह करवट लेने वाला है। गुजरात में बीते समय हुई बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। इसके अलावा विभाग ने राजस्थान में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
