home page

UP Rains : उत्तर प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, 120 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

IMD Rain Alert :उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। यहां पर एक बार फिर से भारी बारिश (Rain Alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। अगले 120 घंटे तक यहां पर झमाझम बारिश होने वाली है। 

 | 
UP Rains : उत्तर प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, 120 घंटे तक होगी झमाझम बारिश

HR Breaking News (Weather Update) यूपी में लगातार मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। वहीं अब एक बार फिर से झमाझम बारिश (UP Weather) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बारिश होने के कारण आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना लगाई जा रही है। खबर में जानिये आज के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।

 

 

पूर्वी यूपी में ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ के मौसम विभाग के अनुसार, 14 सितंबर को पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही जारी रहने वाली है। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, मिर्जापुर, प्रयागराज, (Prayagraj Weather) प्रतापगढ़, सोनभद्र, कौशांबी, चित्रकूट, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain Alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा 15 सितंबर को इनमें से कई जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।


लखनऊ का ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ के मौसम ने उम्मीद  लगाते हुए बताया है कि यहां पर 14 सितंबर को सुबह धूप खिली (UP Weather Update) रहने की संभावना है। हालांकि शाम तक बादल छाए रहने के आसार है। 15 सितंबर को बूंदाबांदी होने की संभावना लगाई जा रही है।

इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस (UP Weather) रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलने की उम्मीद है। बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर, और हमीरपुर में भी 14 सितंबर को धूप के साथ उमस भरी गर्मी रहेगी।

पश्चिमी यूपी के मौसम का हाल

नोएडा और गाजियाबाद में 14 सितंबर को आसमान साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा धूप की वजह से तपिश का अहसास होने वाला है। मेरठ (Merut Weather Today) में धूप-छांव की स्थिति बनती नजर आ रही है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, और मथुरा में भी धूप खिली रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक पश्चिमी यूपी में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने भारी बारिश (Heavy rain alert) को ध्यान में रखते हुए बताया है कि लोगों को सतर्क रहना होगा। खासतौर पर पूर्वी यूपी के निवासियों को निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।